अपराध
डीसीपी काशी जोन करेंगे किशोरी की मौत की जांच
वाराणसी। आईपी विजया मॉल के पास पार्क में पेड़ के सहारे फंदे से लटकी मिली 16 साल की किशोरी की मौत की जांच अब डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल करेंगे। उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के एजिलरसन ने कहा कि, जांच से सब कुछ साफ हो जाएगा।
आपको बता दें कि, सामने घाट पुल के नीचे रहने वाले वनवासी अर्जुन की बेटी प्रिया भीख मांगने का काम करती थी। 31 अगस्त की शाम को वह विजया चौराहे पर भीख मांगते देखी गई थी। इसके बाद चौराहे पर बने पार्क में संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली।
वहीं प्रिया के पिता अर्जुन का कहना है कि हमारी बिटिया 31 अगस्त की शाम को विजय मॉल के पास कुछ बच्चों के साथ भीख मांग रही थी। उसके साथ भीख मांगनेवाले बच्चों ने बताया कि प्रिया के पास दो लड़के सफेद कलर की मोटरसाइकिल से आए और हम सभी लोगों को मारने पीटने लगे। यह देख हम लोग डर कर भागने लगे। इसके बाद उन लड़कों ने प्रिया के साथ क्या किया नही मालूम ? सुबह प्रिया की लाश विजय चौराहे के पार्क में मिल। जबकि प्रिया का ओढ़नी चेतमणि चौराहे के पास मिली।
