Connect with us

चन्दौली

डीडीयू नगर का सबसे विश्वसनीय गहनों का शोरूम: श्रीराम ज्वेलर्स

Published

on

डीडीयू नगर (चंदौली)। डीडीयू नगर की मुख्य रोड पर स्थित जामा मस्जिद के ठीक सामने मस्त राज गली में स्थित श्रीराम ज्वेलर्स पिछले कई वर्षों से ग्राहकों की पहली पसंद बना हुआ है। इस प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम के प्रोपराइटर विनोद कुमार की ईमानदारी, व्यवहार कुशलता और उच्च गुणवत्ता वाली सेवाओं के कारण यहां आने वाले ग्राहक पूरी तरह से संतुष्ट हैं।

शोरूम की नियमित ग्राहक नीतम देवी ने बताया, “मैं पिछले 6 वर्षों से यहां से खरीदारी कर रही हूं। यहां मुझे घर जैसा माहौल मिलता है और बाजार से काफी कम रेट पर सोना, चांदी सहित हर प्रकार की ज्वेलरी उत्तम गुणवत्ता में मिलती है।”

इसी क्रम में कंचन देवी ने कहा, “मैं पिछले 8 वर्षों से यहां से खरीदारी कर रही हूं। यदि मुझे पुराना गहना बेचना हो तो विनोद जी उसका भी सही रेट देते हैं और यदि नया खरीदना हो तो बाजार से काफी सस्ता और शुद्ध माल मिलता है। यहां की कंप्यूटराइज मशीन से ज्वेलरी की सटीक जांच हो जाती है और यदि कोई गहना टूट जाए तो मरम्मत इतनी अच्छी होती है कि पता नहीं चलता कि कभी टूटा भी था।”

एक अन्य ग्राहक ने बताया, “श्रीराम ज्वेलर्स पर हमें शुद्धता और पारदर्शिता का पूरा भरोसा है। यहां किसी प्रकार की शिकायत का कोई स्थान नहीं है।”

विश्वसनीयता और पारदर्शिता ही पहचान

Advertisement

विनोद कुमार ने बताया कि उनके शोरूम में सोने-चांदी के रेट की कंप्यूटराइज मशीन लगी है, जो हमेशा ऑनलाइन रहती है और उसी के अनुसार ग्राहकों को सही रेट पर ज्वेलरी उपलब्ध कराई जाती है।

उन्होंने यह भी कहा, “मेरा प्रयास यही रहता है कि ग्राहक को सबसे अच्छा माल उचित मूल्य पर मिले, चाहे मेरा प्रॉफिट कम हो। मैं हर ग्राहक को होलसेल रेट पर फुटकर में ज्वेलरी उपलब्ध कराता हूं। ग्राहक मेरे व्यवहार और विश्वसनीयता को खुद अनुभव करें, यही मेरी सफलता है।”

अक्षय तृतीया पर विशेष ऑफर

अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर श्रीराम ज्वेलर्स पर कम से कम मेकिंग चार्ज में हर प्रकार की ज्वेलरी उपलब्ध है। विनोद कुमार ने सभी ग्राहकों से अपील की है कि वे एक बार अवश्य शोरूम पधारें और हमारी सेवाओं का लाभ लें।

श्रीराम ज्वेलर्स न केवल खरीदारी के लिए बल्कि बिना किसी चार्ज के किसी भी ज्वेलरी की जांच-पड़ताल की भी सुविधा देता है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa