वाराणसी
डीडीयू अस्पताल में आग लगने से हड़कंप, स्टाफ ने दिखाई सूझबूझ
वाराणसी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक में अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने के वजह से परिसर में धुआं भर गया और मौके पर चिकित्सीय जांच के लिए आए हुए मरीजों और तीमारदोरों के बीच अफरा-तफरी मच गई। सूझबूझ का परिचय देते हुए अस्पताल कर्मियों ने अग्निशमन यंत्र से आग बुझाया। आग लगने की इस घटना में लाखों का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, अस्पताल में आए हुए मरीज और उनके तीमारदारों ने बताया कि लगभग 2:00 बजे मरीज और तीमारदार अपने ब्लड सैंपल की जांच कराने और रिपोर्ट लेने के लिए खड़े थे। तभी ब्लड बैंक में अचानक धुआं उठने लगा, ब्लड बैंक से धुंआ उठता देख वहां मौजूद सभी लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। ब्लड बैंक में आग लगने की वजह से उठते धुएं से मरीजों और तीमारदारों का दम घुटने लगा। अस्पताल कर्मियों द्वारा इसकी सूचना मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित दीनदयाल पुलिस चौकी एवं फायर सर्विस को दी गई।
मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर प्रेम प्रकाश सहित दीनदयाल पुलिस चौकी प्रभारी धर्मचंद मौके पर पहुंचे और लोगों को वहां से हटाकर सुरक्षित स्थान पर भेजा। चौकी प्रभारी दीन दयाल धर्मचंद्र ने बिजली विभाग को आपूर्ति बंद करने हेतु निर्देशित किया। अस्पताल परिसर में धुआं बढ़ता देख अस्पताल कर्मियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए फायर सर्विस की टीम के आने से पहले ही अग्निशमन यंत्र के माध्यम से कड़ी मशक्कत के बाद आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।