अपराध
डीएम को प्रमुख सचिव गृह बनकर फोन करना पड़ा महंगा, पुलिस ने दबिश देकर युवक को किया गिरफ्तार

संत कबीर नगर। जनपद के महुली थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकरी गांव निवासी 28 वर्षीय आयुष सूर्यवंशी उर्फ़ ऋषभ को डीएम आलोक कुमार को फोन कर खुद को प्रमुख सचिव गृह बताना भारी पड़ गया। डीएम की सूझबूझ और तत्परता से यह मामला उजागर हो गया। जिलाधिकारी ने जब कॉल के स्वर और अंदाज़ में शंका जाहिर की तो उन्होंने तुरंत पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना को मामले की जानकारी दी।
पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी के जरिये कॉल की लोकेशन महुली थाना क्षेत्र में ट्रैक की। देर रात पुलिस ने उसके घर पर छापा मारकर आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी प्रधानी चुनाव के दौरान काफी सक्रिय रहा था और वर्तमान ग्राम प्रधान से उसकी पुरानी रंजिश चली आ रही थी। बताया जाता है कि आयुष अक्सर परिवार के साथ लखनऊ में रहकर आना-जाना करता था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने दो दिनों तक डीएम को फोन कर दबाव बनाने की कोशिश की। सोमवार को उसने पहली बार फोन कर कहा कि “मैं प्रमुख सचिव गृह बोल रहा हूं, जिले में विकास कार्य धीमे चल रहे हैं, जल्द कार्य पूरे कराइए।” डीएम ने पहली बार संदेह के चलते बात को हल्के में लिया, लेकिन मंगलवार को जब फिर से कॉल आया तो मामला गंभीर मानते हुए तुरंत एसपी को सूचना दी।
सर्विलांस टीम की मदद से आयुष की पहचान और लोकेशन मिलते ही देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बुधवार सुबह आरोपी को एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
एसपी संदीप कुमार मीना ने बताया कि आरोपी डीएम पर दबाव बनाकर खुद को प्रभावशाली अधिकारी दिखाने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।