Connect with us

सियासत

डीएम के सामने भड़क उठे राहुल गांधी

Published

on

मेरा फोन नहीं उठता। यह सुरक्षा है आपकी ?

कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली के बचत भवन में आयोजित DISHA की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने अपने मोबाइल से महिला हेल्पलाइन नंबर 181 को कॉल किया लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया। इस पर राहुल गांधी नाराज हो गए और जिलाधिकारी से पूछा कि जब मेरा फोन नहीं उठता तो आपकी सुरक्षा का क्या भरोसा है? बैठक में उन्होंने महिला सुरक्षा के विषय में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर से जानकारी ली जिस पर जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया लेकिन जब राहुल गांधी ने टोल-फ्री नंबर पर कॉल किया और पूरी रिंग के बाद भी कॉल रिसीव नहीं हुई तो उन्होंने जिलाधिकारी और सरकारी व्यवस्था पर सवाल उठाया।

रायबरेली में पहली बार किसी विकास और अनुश्रवण बैठक में चेयरमैन के रूप में शामिल हुए राहुल गांधी ने कई मुद्दों पर सवाल किए। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने योजनाओं हेल्पलाइन नंबरों और महिला संरक्षण पर बात करते हुए बताया कि डायल 181 कॉल सेंटर के तहत 1 अप्रैल 2022 से 30 सितंबर 2024 तक 74 मामलों का निस्तारण किया गया है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने डिग्री कॉलेज चौराहे पर नवनिर्मित शहीद चौक का उद्घाटन कर वीर शहीदों को नमन किया और बचत भवन में PMGSY की सड़कों का लोकार्पण किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page