पूर्वांचल
डीआईजी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर की समीक्षा बैठक, जिले की सुरक्षा-व्यवस्था को परखा

चुनाव के दौरान पैरामीलिट्री फोर्स व अन्य जनपदों से आने वाले पुलिस बल के ठहरने हेतु स्कूल-कॉलेज की मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा
वाराणसी/गाजीपुर : लोकसभा चुनाव के शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराने के लिए मंगलवार को डॉ. ओपी सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र, द्वारा ओमवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक, गाजीपुर के साथ श्री रामकरण स्नातोकत्तर महाविद्यालय, सिधौना और वेद इंटरनेशनल स्कूल, सैदपुर पर पैरामीलिट्री फोर्स व अन्य जनपदों से आने वाले पुलिस बल के ठहरने हेतु मूलभूत सुविधाओं पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था व आवासीय भवनों आदि का भौतिक सत्यापन करते हुए सम्बन्धित को अविलम्ब तैयारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
तत्पश्चात पुलिस लाइन गाजीपुर में सलामी के उपरांत जनपद गाजीपुर के समस्त राजपत्रित अधिकारियों सहित समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष व सभी शाखा प्रभारियों के साथ कानून व्यवस्था एवं आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु बैठक की गयी और सम्बंधित को उचित दिशा- निर्देश दिए गये।