Connect with us

गोरखपुर

डीआईजी के औचक निरीक्षण से हड़कंप, थाने की लापरवाही उजागर

Published

on

गोरखपुर। खजनी थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब डीआईजी शिवा सिप्पी चनप्पा अचानक निरीक्षण के लिए थाने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आईं। डीआईजी ने शिकायत रजिस्टर में दर्ज नंबरों पर कॉल कर शिकायतकर्ताओं से बात करनी चाही, लेकिन अधिकांश मोबाइल नंबर या तो गलत पाए गए या फिर कॉल रिसीव नहीं हुई। केवल एक व्यक्ति से ही संपर्क हो सका।

डीआईजी ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पुलिस की जिम्मेदारी सिर्फ कागजी कार्रवाई तक सीमित नहीं रहनी चाहिए। हर शिकायत का निस्तारण ईमानदारी से होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता से संपर्क न होना विभाग की गंभीर चूक है, इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने महिला शक्ति डेस्क, अभिलेख कक्ष, मालखाना, सीसीटीवी कैमरे और थाने की साफ-सफाई की भी जांच की। उन्होंने महिला मामलों में संवेदनशीलता और तत्परता बरतने का निर्देश दिया। साथ ही थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को जनता के साथ बेहतर व्यवहार करने और शिकायतों को प्राथमिकता देने की नसीहत दी।

डीआईजी के अचानक निरीक्षण से पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई। कई थानों के प्रभारी सतर्क हो गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि अब हर थाने में शिकायत रजिस्टर और संपर्क विवरण की सघन जांच की जाएगी ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page