वाराणसी
डिप्टी सीएम के घर नौकरी मांगने पहुंचे युवाओं को पुलिस ने खदेड़ा
लखनऊ। गुरुवार को राजधानी में शिक्षक भर्ती मामले में नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर सैकड़ों की तादात में अभ्यर्थियों ने कालिदास मार्ग स्थित उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अभ्यर्थियों को खदेड़ते हुए इको गार्डन भेज दिया।

कुछ दिन पहले ‘उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा’ पेपर लीक मामले में लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन करके पेपर फिर से कराने की मांग की थी, लेकिन पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा कि किसी भी तरह का पेपर लीक नहीं हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी पेपर लीक की बात कही थी। फिलहाल इस मामले में उच्च स्तरीय कमेटी जांच कर रही है।
Continue Reading
