पूर्वांचल
डिप्टी सीईओ बीड़ा के साथ सभासदों ने की बैठक
सभासदों ने बीड़ा के महायोजना-2041 पर जताई आपत्ति और इसे निरस्त करने की मांग की
भदोही। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह व पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ.मो.अतहर अंसारी के नेतृत्व में सभासद बीड़ा कार्यालय पहुंचे। जहां उनके द्वारा बीड़ा की डिप्टी सीईओ के साथ बैठक की। सभी सभासदों ने बीड़ा के महायोजना-2041 का विरोध किया। इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा गया।
इस दौरान सभासद गुलाम हुसैन संजरी ने जमुंद वार्ड के साथ ही साथ नगर के सभी मोहल्लों के भौतिक स्थिति से उनको अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सैकड़ों वर्ष से नगर के विभिन्न मोहल्लों में लोग बसे हुए हैं। जो सरकारी अभिलेखों में आबादी करके दर्ज है। नगर में रहने वाली अधिकांश आबादी गरीब है। परिवार के बटवारे के बाद लोगों के हिस्से में सिर छिपाने तक के लिए ठीक ढंग से जमीन नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी तरह से वें मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करने में लगे हुए हैं।
उनके पास किसी अन्य जगह पर कोई जमीन अथवा मकान नहीं है। ऐसे में इस महायोजना को नगर के अंदर लागू न किया जाए। वहीं नगर के भीतरी मोहल्लों में जो सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रस्तावित है। उसको निरस्त किया जाना चाहिए। क्योंकि इससे गरीब प्रभावित होंगे।
इस मौके पर इसरार अहमद, संजय यादव, महेंद्र बिंद, शफीक राईन, अलाउद्दीन खां, अरविंद मौर्य, गिरधारी जायसवाल, सेराज अंसारी, रमेश सरोज, अजय दुबे, अशरफ अली, जितेंद्र यादव पियाजु व सुफियान अंसारी आदि सभासद प्रमुख रूप से मौजूद रहें।