Connect with us

वाराणसी

डिप्टी जेलर की बेटी ने जेल अधीक्षक पर लगाया गंभीर आरोप, सीपी से न्याय की गुहार

Published

on

वाराणसी जिला जेल में कार्यरत डिप्टी जेलर मीना कन्नौजिया की बेटी नेहा शाह ने शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से मुलाकात की। नेहा ने अपनी मां के साथ हुए उत्पीड़न और शोषण के खिलाफ जेल अधीक्षक उमेश सिंह पर FIR दर्ज करने की मांग की है।

नेहा शाह ने 19 मार्च को लालपुर-पांडेयपुर थाने में आवेदन देकर उमेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे। लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। अपनी मां को न्याय दिलाने के लिए नेहा ने पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई, जिसके बाद मामले को एसीपी कैंट विदुष सक्सेना को जांच के लिए सौंप दिया गया।

उमेश सिंह पर लगे गंभीर आरोप

नेहा शाह के अनुसार, जेल अधीक्षक उमेश सिंह उनकी मां मीना कन्नौजिया को अश्लील इशारे करते थे और ऑफिस से घर आने का दबाव बनाते थे। जब उनकी मां ने इन मांगों को ठुकराया तो उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। इतना ही नहीं, उमेश सिंह ने बंदी महिलाओं को यौन शोषण के लिए भेजने का भी दबाव बनाया। मना करने पर उन्होंने करियर बर्बाद करने की धमकी दी।

“2027 में जेल मंत्री बनकर सिखाऊंगा औकात”

Advertisement

नेहा ने अपने प्रार्थना पत्र में लिखा कि उमेश सिंह ने कई बार जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और कहा कि कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। उन्होंने धमकी दी कि 2027 में चुनाव लड़कर जेल मंत्री बनेंगे और बदला लेंगे।

जेल में भ्रष्टाचार के आरोप

नेहा शाह ने जेल में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उमेश सिंह के संरक्षण में जेल में मोबाइल फोन और नशे का सामान खुलेआम बेचा जाता है। हाल ही में जेल में नशे का सामान बेचने का एक वीडियो वायरल हुआ था, लेकिन ऊंची पहुंच के चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई।

नेहा शाह की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि विभागीय जांच पूरी होने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। मामले को एसीपी कैंट को जांच के लिए सौंप दिया गया है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa