Connect with us

गोरखपुर

डिजिटल शिक्षा से बदलेगा ग्रामीण भविष्य

Published

on

चाँदपर आइडियल स्कूल में NIIT फाउंडेशन का प्रमाण-पत्र वितरण समारोह आयोजित

गोरखपुर। चाँदपर स्थित आइडियल स्कूल शाखा में NIIT फाउंडेशन की ओर से संचालित डिजिटल प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। यह कार्यक्रम ग्रामीण युवाओं और विद्यार्थियों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान हरपुर मदन मुरारी गुप्ता रहे। उन्होंने कहा कि आज के युग में डिजिटल साक्षरता शिक्षा का अनिवार्य अंग बन चुकी है। कंप्यूटर, इंटरनेट और तकनीकी ज्ञान के अभाव में विद्यार्थी प्रतिस्पर्धा में पीछे रह जाते हैं, ऐसे में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र के लिए वरदान है। हेमंत शुक्ला सहित अनेक गणमान्य ग्रामीणजन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Advertisement

कॉलेज प्रबंधन के दिनेश कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि डिजिटल प्रशिक्षण से न केवल छात्रों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार होता है, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होते हैं। उन्होंने बताया कि डिजिटल कौशल आज शिक्षा जगत को व्यवहारिक और रोजगारोन्मुख बना रहा है।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए, जिससे उनमें आत्मविश्वास और आगे बढ़ने की प्रेरणा देखने को मिली। उपस्थित अतिथियों और ग्रामीणों ने NIIT फाउंडेशन तथा इंडस टावर्स डिजिटल बस टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम शिक्षा जगत में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होंगे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page