गाजीपुर
डायट सैदपुर में गणित प्रशिक्षण संपन्न

शिक्षकों को दी गई नई विधियों की जानकारी
सादात (गाजीपुर)। डायट सैदपुर में बुधवार को तीन दिवसीय गणित प्रशिक्षण का सफलतापूर्वक समापन हुआ। प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों की गणितीय विषयगत कमियों को दूर करना और उन्हें नवीन विधियों से परिचित कराना था। प्रशिक्षण में गणित की विभिन्न विधाओं और गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
शिक्षकों के ज्ञान को किया गया समृद्ध
प्रशिक्षण के दौरान गणित को रोचक और गुणवत्तापूर्ण बनाने पर जोर दिया गया। गणित किट के प्रयोग की विधियों को भी सिखाया गया, जिससे शिक्षण प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाया जा सके। वरिष्ठ प्रवक्ता अभय चन्द्रा ने कहा कि यह प्रशिक्षण शिक्षकों के लिए अत्यंत लाभकारी है और इसे गतिविधि आधारित तथा गुणवत्तापूर्ण बनाया गया है।
प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षकों के लिए विशेष प्रशिक्षण
यह प्रशिक्षण विशेष रूप से कक्षा तीन से पांच तक के शिक्षकों के लिए आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जिले के मनिहारी, बिरनो, सदर और नगर क्षेत्र के गणित शिक्षकों ने भाग लिया। डायट प्रवक्ता राकेश कुमार यादव ने प्रशिक्षण के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी निभाई।
मास्टर ट्रेनर्स ने दिया मार्गदर्शन
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स राम लखन यादव, सुरेंद्र बहादुर, अरविंद शर्मा, राकेश कुमार सिंह, पंकज चतुर्वेदी और राजेश दुबे ने शिक्षकों को मार्गदर्शन दिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों की गुणवत्ता में सुधार करना और उन्हें शिक्षण में नवीनता लाने के लिए प्रेरित करना था। प्रशिक्षण के दौरान दी गई जानकारी से शिक्षकों को कक्षा शिक्षण में बेहतर परिणाम लाने में सहायता मिलेगी।