वाराणसी
डर्बीशायर क्लब के तत्वावधान में युवाओं ने अभिनेता सुनीलदत्त को नमन कर पोखरे की मछलियों को खिलाया चारा

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। 18वीं पुण्यतिथि पर गुरूवार को हिन्दी सिनेमा के जाने माने अभिनेता सुनील दत्त को प्रशंसकों ने शिद्दत से याद किया। पितरकुंडा पोखरे पर डर्बीशायर क्लब के अध्यक्ष शकील अहमद ‘जादूगर’ के नेतृत्व में युवाओं ने अभिनेता सुनीलदत्त को नमन कर पोखरे की मछलियों को चारा भी खिलाया। इस दौरान शकील अहमद ने अभिनेता के जीवन से जुड़े पहलुओं को भी बताया|
Continue Reading