गाजीपुर
ठेकेदारों को लेकर ओम प्रकाश राजभर के बिगड़े बोल

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को सत्यदेव कॉलेज बोरसिया में कर्मवीर सत्यदेव सिंह की पुण्यतिथि कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान विवादित बयान दिया।
मंत्री राजभर से गाजीपुर की सड़कों की गुणवत्ता को लेकर की गई शिकायतों और जांच की मांग के सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि सड़क की गुणवत्ता ठीक नहीं है, तो इसकी जांच होनी चाहिए, क्योंकि राज्य और केंद्र सरकार से पैसा आ रहा है ताकि सड़कों को बेहतर बनाया जा सके।
हालांकि, जब मीडिया ने एक अन्य सवाल पूछा कि मंत्री के हिस्से के पैसे ठेकेदार पहले ही दे देते हैं, तो इस पर मंत्री गुस्सा हो गए और भड़क उठे। उन्होंने कहा, ‘‘कौन है वह माधर… ठेकेदार जो कहे कि ओमप्रकाश राजभर को पैसा दिया हूं।’’ इस दौरान उन्होंने ठेकेदारों को खुलेआम धमकी देते हुए कहा कि ‘‘मैं उन्हें जूता मारूंगा।’’
उनके इस विवादित बयान पर क्षेत्र में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। यह घटना राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बन गई है।