गाजीपुर
ठगों ने महिला को बनाया शिकार, नकली चेक के बदले सोने का झुमका लेकर फरार
गाजीपुर (जयदेश)। जनपद के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धामूपुर गांव में ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। खुद को बैंक कर्मचारी बताने वाले दो ठगों ने एक गरीब महिला को आवास योजना के 2 लाख रुपये का नकली चेक थमाकर उसका सोने का झुमका ले लिया। इस घटना से पीड़ित परिवार पर आर्थिक संकट छा गया है।
पीड़िता इंदु यादव ने बताया कि अपाचे बाइक पर सवार दो युवक उनके घर आए और खुद को बैंक का कर्मचारी बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनके लिए 2 लाख रुपये का चेक जारी हुआ है। इसे प्राप्त करने के लिए उन्हें 7,000 रुपये की राशि जमा करनी होगी।
इंदु ने पैसे न होने की बात कही, तो ठगों ने गारंटी के तौर पर सोने का झुमका रखने की बात कही। लालच में आकर महिला ने अपना झुमका दे दिया। झुमका लेते ही दोनों युवक चेक थमाकर वहां से फरार हो गए। जब महिला बैंक पहुंची, तो पता चला कि चेक नकली है।
पीड़िता के पति देवनाथ यादव मजदूरी करते हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर है। उनके दो छोटे बच्चे हैं। ठगों ने उनके घर की एकांत स्थिति का फायदा उठाया, क्योंकि गांव से दूर होने के कारण वहां लोगों का आना-जाना कम होता है।
दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को ठगी के मामलों से सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। अक्सर लोग लालच में आकर ठगों के जाल में फंस जाते हैं। पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दे रही है।
