गाजीपुर
ठगी-जालसाजी से बचाव को पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

गाजीपुर। जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में बैंक चेकिंग और संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने बैंकों, एटीएम, बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की सघनता से जांच की।
पुलिस अधिकारियों ने आम जनता को धोखाधड़ी, जालसाजी व ठगी से बचने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी। चेकिंग अभियान के दौरान लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए निडर होकर अपने कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि चेकिंग अभियान का उद्देश्य आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करना और अपराधियों में भय पैदा करना है। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे ताकि लोग सुरक्षित वातावरण में अपना कार्य कर सकें।
Continue Reading