दुर्घटना
ट्रैक्टर पलटने से पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

वाराणसी में बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र और भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई। मोहनसराय से सेकेंड-हैंड ट्रैक्टर खरीदने के बाद दर्शन-पूजन कर घर लौटते समय तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में तीनों इंजन के नीचे दब गए और मदद न मिलने के कारण तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।
घटना बड़ागांव थाना क्षेत्र के औसानपुर गांव के पास हुई। 62 वर्षीय रामदुलार राम उर्फ भोनू अपने 35 वर्षीय बेटे मन्नू राम और 45 वर्षीय भतीजे विनोद राम के साथ ट्रैक्टर लेकर घर लौट रहे थे। औसानपुर गेट से महज 100 मीटर आगे एक मोड़ पर ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया।
स्थानीय लोगों को हादसे की जानकारी देर से मिली। जब एक राहगीर ने किसी को तड़पते देखा, तब जाकर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को अस्पताल भिजवाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
परिजनों के मुताबिक, रामदुलार के तीन बेटे थे, जिनमें से एक इस हादसे में चल बसा। मन्नू राम के चार बेटे और एक बेटी हैं, जबकि विनोद राम के दो बेटे और दो बेटियां हैं। इस हृदयविदारक हादसे के बाद गांव में मातम छा गया।