अपराध
ट्रैक्टर चालक युवक ने फांसी लगाकर दी जान
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के खेवशीपुर गांव में एक युवक ने आम के पेड़ पर नाइलॉन के रस्सी से फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, लोहरापुर गांव के निवासी बालचरण उर्फ अर्जुन 25 वर्ष किसी बात को लेकर घर में विवाद हुआ। उसी बात को लेकर शनिवार की रात घर से कुछ दूरी खेवशीपुर गांव में जाकर आम के पेड़ पर नाइलॉन के रस्सी से फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। रविवार को सुबह जब लोगों ने देखा कि एक युवक पेड़ पर रस्सी के सहारे झूल रहा है। देखते ही लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दिया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को नीचे उतारकर शिनाख्त कराने में जुट गई।
एक स्थानीय युवक ने बताया कि, यह युवक लोहरापुर गांव के गुलचंद यादव के पुत्र बाल चरण उर्फ अर्जुन 25 वर्ष है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दिया। सूचना मिलते ही परिवार के लोग आये और शिनाख्त किया। परिजनों ने बताया कि, खाना खाने के बाद घर में किसी बात को लेकर कहासुनी हुआ। उसी बात को लेकर घर से निकला रविवार को उसकी लाश पेड़ पर लटकते हुई मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक ईंट भट्ठे पर ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। मृतक की अभी शादी नहीं हुई थी।