गोरखपुर
ट्रैक्टर की चपेट में आया बाइक सवार, अस्पताल में भर्ती
गोरखपुर। जिले के खजनी थाना क्षेत्र के कस्बा इलाके में बुधवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। स्टेट बैंक तिराहे के समीप में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार अचानक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा और उसे गंभीर चोटें आईं। आसपास मौजूद लोगों ने मानवता दिखाते हुए तत्काल घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) खजनी पहुंचाया। हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।

समाचार लिखे जाने तक घायल की पहचान नहीं हो सकी थी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फ़िरहाल ट्रक्टर कब्जे में ले लिया गया है ।
स्थानीय लोगों ने कस्बा क्षेत्र में भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
