गाजीपुर
ट्रेलर की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत

गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना सलारपुर चट्टी के पास उस वक्त हुई जब एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रेलर ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर और ट्रॉली अलग हो गए और ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चला रहा बलिया जिले के कोटवा नारायणपुर निवासी 33 वर्षीय रमेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक का शव राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर चक्काजाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे।
सूचना मिलते ही सीओ मुहम्मदाबाद और तहसीलदार घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को शांत करने का प्रयास किया। अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया।
भांवरकोल थानाध्यक्ष संतोष राय ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।