गाजीपुर
ट्रेन से कटकर युवक ने दी जान, परिवार में कोहराम

नंदगंज (गाजीपुर)। पूर्वोत्तर रेलवे के औड़िहार-गाजीपुर रेलखंड पर सहेड़ी रेलवे हॉल्ट के पास रविवार अपराह्न 3 बजे एक युवक ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी।
मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के कुसम्ही कला गांव निवासी मनीष रावत (25) पुत्र अंबिका रावत के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार, मनीष रविवार दोपहर करीब 12 बजे बिना बताए घर से निकला था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मनीष छह बहनों का इकलौता भाई था और अविवाहित था। उसकी अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। मां मंजू देवी सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
Continue Reading