गाजीपुर
ट्रेन के बाथरूम से 21 लीटर शराब बरामद

दिलदारनगर (गाजीपुर)। ऑपरेशन सतर्क के तहत एक बार फिर आरपीएफ और जीआरपी दिलदारनगर की सतर्कता रंग लाई। मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर ट्रेन संख्या 06211 दरभंगा समर स्पेशल को दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर विशेष रूप से रोका गया।
ट्रेन प्लेटफार्म संख्या 01 पर सुबह 09:55 बजे पहुंची, जिसके बाद संयुक्त सुरक्षा टीम द्वारा कोच संख्या S5 की गहन तलाशी ली गई। बाथरूम के ऊपरी हिस्से में छिपाकर रखी गई प्लाई हटाने पर अंदर से 21 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब और बियर बरामद की गई। कोच में मौजूद किसी भी व्यक्ति ने शराब पर अपना मालिकाना दावा नहीं किया, और ना ही कोई संदिग्ध नजर आया।
बरामद की गई शराब की अनुमानित बाजार कीमत 11,520 रुपये बताई जा रही है। आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु शराब को जीआरपी चौकी दिलदारनगर में लावारिस माल के रूप में दर्ज कर लिया गया है।
इस कार्रवाई में आरपीएफ पोस्ट दिलदारनगर से निरीक्षक प्रभारी एम.पी. दुबे, सहायक उप निरीक्षक बीरेंद्र सिंह, आरक्षी हरिशंकर सिंह और सुमेश केशरी तथा जीआरपी दिलदारनगर से प्रभारी उप निरीक्षक जैदान सिंह, मुख्य आरक्षी अजय सिंह और अखिलेश कुमार शामिल रहे।