चन्दौली
ट्रेन की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत

चंदौली। सकलडीहा थाना क्षेत्र में एक दुखद हादसा हुआ है। नोनार तुलसी आश्रम गांव निवासी 68 वर्षीय श्यामा प्रसाद की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना रेल लाइन पार करते समय हुई।
श्यामा प्रसाद तुलसी आश्रम स्थित निजी विद्यालय तुलसी स्मारक सेवा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अरदली का कार्य करते थे। गांधी जयंती के अवसर पर ध्वजारोहण के बाद वे अध्यापकों के लिए बाज़ार से नाश्ता और मीठा लाने गए थे, तभी यह हादसा हुआ।
मृतक के दो पुत्र ओमप्रकाश और सत्यप्रकाश हैं। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में शोक छा गया और घटनास्थल पर सैकड़ों लोग जमा हो गए।
सूचना मिलने के बाद पीआरवी 112 पैंथर और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
इस संबंध में सकलडीहा थाना प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि नोनार तुलसी आश्रम निवासी श्यामा प्रसाद नामक व्यक्ति की ट्रेन दुर्घटना में मौत हुई है।