वाराणसी
ट्रेन की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत, परिवार में कोहराम

कपसेठी (वाराणसी)। रविवार की सुबह रघुनाथपुर रेलवे ट्रैक पर एक हृदयविदारक घटना में 62 वर्षीय बुजुर्ग जिलेदार राजभर की ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मृतक ट्रैक पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रेन आ गई और वह उसकी चपेट में आ गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत रेलवे और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों के अनुसार, घटना की जांच शुरू कर दी गई है। प्रथम दृष्टया इसे हादसा माना जा रहा है, हालांकि अन्य कोणों से भी छानबीन की जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। शोकाकुल माहौल के बीच स्थानीय लोगों ने भी गहरी संवेदना व्यक्त की। वहीं, क्षेत्र में सुरक्षा और ट्रैक पार करने को लेकर जागरूकता की जरूरत पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं।