गाजीपुर
ट्रांसफार्मर ब्लास्ट मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार
दिलदारनगर (गाजीपुर)। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना दिलदारनगर पुलिस ने विद्युत ट्रांसफार्मर ब्लास्ट मामले में वांछित आरोपी मंटू कुशवाहा पुत्र अंबिका प्रसाद (निवासी ग्राम खजुरी, थाना दिलदारनगर, गाजीपुर) को गिरफ्तार कर लिया है।
यह मामला मु0अ0सं0 37/2025 धारा 289/125 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया था। घटना के अनुसार, अवैध रूप से विद्युत ट्रांसफार्मर के स्थान परिवर्तन के दौरान ब्लास्ट हो गया, जिससे चार लोग झुलसकर घायल हो गए। इस आधार पर थाना दिलदारनगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
थाना दिलदारनगर पुलिस टीम के प्रभारी उ0नि0 रविन्शु पांडेय ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई करते हुए आरोपी को ग्राम खजुरी कर्मनाशा नदी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। फिलहाल, आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया है कि जिले में अपराध पर सख्त नियंत्रण रखने के लिए लगातार अभियान जारी रहेगा और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।