Uncategorized
ट्रांसफार्मर जलने से बीजपुर बाजार में 48 घंटे से बिजली गुल, पानी के लिए मचा हाहाकार

सोनभद्र। बीजपुर बाजार में बीते 48 घंटे से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है, जिससे इलाके में पानी की भारी किल्लत हो गई है और भीषण गर्मी ने लोगों की हालत खराब कर दी है। बिजली कटौती से नाराज़ ग्रामीणों और व्यापारियों ने सोमवार शाम को जले हुए ट्रांसफार्मर के पास विरोध प्रदर्शन किया।
हालात बिगड़ते देख पुलिस मौके पर पहुंची और एनटीपीसी अधिकारियों से वार्ता करवाई, जिसके बाद 36 घंटे के भीतर ट्रांसफार्मर की मरम्मत और बिजली आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया गया।
बताया गया कि बीजपुर, शांतिनगर और बस स्टैंड की बिजली आपूर्ति एक ही ट्रांसफार्मर से होती है, जो शनिवार को क्षमता से अधिक लोड के चलते जल गया। ट्रांसफार्मर जलने से हजारों घरों में अंधेरा छा गया और पानी की सप्लाई रुक गई। बिजली ठेकेदार ने मरम्मत की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली, जिसके बाद एनटीपीसी अधिकारियों को सूचना दी गई।एनटीपीसी ने बताया कि उनके पास फिलहाल कोई अतिरिक्त ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं है और पुराने ट्रांसफार्मर को मरम्मत के लिए ले जाना पड़ेगा, जिसे ठीक करने में 2 से 4 दिन लग सकते हैं।
इस पर ग्रामीणों और व्यापारियों ने ट्रांसफार्मर को ले जाने से रोक दिया और मांग की कि पहले वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा ने एनटीपीसी के उप महाप्रबंधक मनोज रंजन व अन्य अधिकारियों से लिखित समझौता करवाया कि 36 घंटे के भीतर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी और तब तक पानी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।
गर्मी और बिजली कटौती से बुजुर्ग, बच्चे और व्यापारी सभी परेशान हैं। लोगों का कहना है कि एक महा रत्न कंपनी के पास वैकल्पिक ट्रांसफार्मर न होना चिंता का विषय है।