वाराणसी
ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार, हालत गंभीर
वाराणसी। जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंगुलपुर अंडरपास पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में उसकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, मुरीदपुर निवासी बालेराम सुबह अपनी बाइक से जा रहा था। इसी दौरान बलुआघाट से चौबेपुर की ओर आ रहे एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी तेज थी कि बालेराम सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल इलाज के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भेजा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को सड़क से हटवाया और यातायात को सुचारू कराया। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
