अपराध
ट्रक का तिरपाल काटकर 300 बैटरियों की चोरी
वाराणसी। रोहनिया क्षेत्र के करनाडाडी में एक खड़े ट्रक से तिरपाल काटकर ब्रांडेड कंपनी की 300 बैटरियों की चोरी हो गई। वाहन मालिक मोहम्मद फैजान ने मंगलवार रात रोहनिया थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई।
हिंदूपुरा खेड़ा, संभल निवासी फैजान ने बताया कि वह 5 दिसंबर की सुबह ट्रक में ब्रांडेड बैटरियां लेकर करनाडाडी डिपो पहुंचे थे। किसी कारणवश उन्हें रातभर वहीं रुकना पड़ा। अगले दिन सुबह उन्हें पता चला कि किसी ने ट्रक का तिरपाल काटकर बैटरियां चोरी कर ली हैं। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
Continue Reading