Connect with us

गाजीपुर

ट्रक और टेलर की भिड़ंत, चालक घायल

Published

on

गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-31 पर शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे सजना लक्ष्मी कोल्ड स्टोरेज के पास एक ट्रक और टेलर के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक चालक शुभम यादव गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना के कारण हाईवे पर करीब छह घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, टेलर वाहन राजस्थान से पटना के लिए मार्बल लादकर चला था, जिसे शिवम यादव चला रहा था। वहीं ट्रक बंगाल से कोयला लेकर गोरखपुर की ओर जा रहा था, जिसे शुभम यादव चला रहा था। जैसे ही दोनों वाहन सजना लक्ष्मी कोल्ड स्टोरेज के पास पहुंचे, सामने से एक ठेला आ गया। उसे बचाने के प्रयास में दोनों भारी वाहन आमने-सामने भिड़ गए।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक चालक शुभम यादव के सिर में गंभीर चोटें आईं और वह लहूलुहान हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल स्थानीय स्तर पर उसका उपचार कराया।

हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलने पर भांवरकोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एक ओर से यातायात बहाल कराया गया।

Advertisement

समाचार लिखे जाने तक भांवरकोल थाना अध्यक्ष संतोष कुमार राय ने बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa