Connect with us

बलिया

टोंस नदी का रौद्र रूप: बलिया में घरों तक पहुंचा पानी, गांवों में हाहाकार

Published

on

बलिया। टोंस नदी के बढ़ते जलस्तर ने बलिया जिले के कई इलाकों में तबाही मचा दी है। नदी का पानी अब घरों में घुसने लगा है, जिससे लोग छतों पर शरण लेने को मजबूर हो गए हैं। चितबड़ागांव नगर पंचायत और आसपास के दर्जनों गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। लगातार बढ़ते जलस्तर का असर अब सड़कों और लोगों की दिनचर्या पर भी दिखने लगा है।

नगवा गाई, अख्तियारपुर, बीबीपुर, बढ़वलिया, टीकरी और मजूरपुर जैसे गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर पानी भर जाने से आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। क्षेत्र का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मधो ब्रह्म बाबा का स्थान भी जलमग्न हो गया है, जहां अब पूजा-पाठ बंद हो चुकी है।

चितेश्वर नगर वार्ड की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। नदी के किनारे बसे इस वार्ड के निचले हिस्सों में पानी घरों तक पहुंच चुका है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार के अनुसार बाढ़ प्रभावित इलाकों में नियमित सफाई कराई जा रही है और टीम गठित कर निगरानी की जा रही है।

स्वास्थ्य संकट की आशंका को देखते हुए प्रशासन सतर्क है।मानपुर ग्राम पंचायत के भीसापर गांव में हालात और भी भयावह हैं। यहां के घरों में भी पानी घुस गया है, जिससे कई परिवारों को छतों पर अस्थायी ठिकाना बनाना पड़ा है।

Advertisement

ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें न तो सफाई की सुविधा मिल रही है और न ही स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई गई है।ग्राम पंचायत अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि एक माह पूर्व नावों की व्यवस्था की गई थी, ताकि आपात स्थिति में लोगों का आना-जाना बना रहे। साथ ही सफाईकर्मियों को नियमित तौर पर क्षेत्र में काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page