मिर्ज़ापुर
टैक्स वसूली पर ईओ सख्त, बकायेदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश
एनडीएस ऐप से ऑनलाइन टैक्स भरने पर मिलेगी 1% छूट
मिर्जापुर। नगर पालिका के प्रधान कार्यालय में आयोजित बैठक में ईओ जी लाल ने कर विभाग के अधिकारियों, राजस्व निरीक्षकों और कर्मचारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने वार्डों में कर वसूली की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि मार्च महीने में टैक्स कलेक्शन में तेजी लाई जाए। सभी बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर नोटिस जारी किया जाए ताकि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जा सके।
ईओ ने स्पष्ट किया कि मार्च में केवल होली के दिन कार्यालय बंद रहेगा, बाकी सभी दिन कर विभाग का कैश काउंटर खुला रहेगा और वार्डों में कर समाहर्ता वसूली करेंगे। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे मार्च में ही अपने बकाया कर का भुगतान कर दें ताकि अतिरिक्त 10% ब्याज से बचा जा सके। एनडीएस ऐप के जरिए ऑनलाइन भुगतान करने पर 1% की छूट का लाभ भी मिलेगा।
इस बैठक में कर निर्धारण अधिकारी अरविंद यादव, कर अधीक्षक सरदेन्दु सिंह, राजस्व निरीक्षक अनिल जायसवाल, राजित यादव, संजय पटेल, सौरभ कुमार, कंप्यूटर प्रभारी राकेश गुप्ता, कर समाहर्ता विक्की मौर्या, नवीन सिंह, अरुण कुमार, परवेज कुमार और धनंजय कश्यप सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।