बड़ी खबरें
टेकऑफ से पहले इमरजेंसी ब्रेक लगाकर पायलट ने रोका विमान, डिंपल यादव सहित 151 यात्री थे सवार

लखनऊ। लखनऊ एयरपोर्ट से शनिवार को दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट (6E-2111) रनवे पर दौड़ने के बाद टेकऑफ से ठीक पहले रुक गई। विमान में मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव समेत कुल 151 यात्री सवार थे। यात्रियों के मुताबिक विमान ने गति पकड़ ली थी और तभी एक अजीब आवाज और कंपन महसूस हुआ, जिसके बाद IndiGo पायलट ने तत्काल निर्णय लेते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए और टेकऑफ रोक दिया। यात्रियों में पल भर के लिए भय और चिंता की स्थिति बन गई, पर क्रू ने नियंत्रित ढंग से यात्रियों को बाहर निकाला और बाद में उन्हें दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेज दिया गया।
एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि पायलट ने तुरंत एटीसी को अबेंडिंग टेकऑफ (aborting takeoff) की सूचना दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, टेकऑफ के लिए आवश्यक Thrust (प्रेशर) पूरी तरह नहीं मिल रहा था, इस वजह से पायलट ने सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता मानकर उड़ान रोकने का फैसला किया। इंडिगो ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि तकनीकी कारणों से टेकऑफ रोकना पड़ा और यात्रियों की सुरक्षा कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने भी घटना की रिपोर्ट मांगी है और तकनीकी जांच का आदेश दिया गया है।
यात्री बोले कि, रनवे पर तेज रफ्तार भरने के बाद भी इंडिगो की फ्लाइट हवा में ऊपर नहीं उठ पाई और अचानक रुकने से काफी डर लगा। वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि अगर समय पर निर्णय न लिया गया होता तो अहमदाबाद में 12 जून को हुए Air India फ्लाइट जैसी स्तिथि हो सकती थी।
इस मामले में एयरपोर्ट और एयरलाइन के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल किसी प्रकार की घायल होने की सूचना नहीं मिली है और यात्रियों का कोई नुकसान नहीं हुआ है। जांच पूरी होने के बाद ही विस्तृत घटना विवरण सार्वजनिक किए जाएंगे।