मध्य प्रदेश
टीम उम्मीद ने जटाशंकर परिसर में वृक्षारोपण के साथ स्वच्छता अभियान चलाया

दमोह (मध्यप्रदेश)। सितंबर माह के प्रथम सप्ताह के प्रथम प्रदोष व्रत के शुभ दिन जटाशंकर मंदिर परिसर में पवित्र वृक्ष बेल, आम, पीपल, शीशम का वृक्षारोपण उम्मीद एक पहल टीम के लोगों द्वारा किया गया। जिले के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर हरीश पटेल ने बताया कि यह शुभ दिन शिव भक्तों के लिए अत्यंत फलदायक होता है और ऐसे दिन शिव मंदिर में पौधा लगाना वातावरण को पवित्र करने और शुभता बढ़ाने का एक अच्छा समय है।
वृक्षारोपण के साथ ही उम्मीद टीम के लोगों द्वारा मंदिर परिसर में स्वच्छता श्रमदान भी किया गया, जिसके तहत आस-पास की तमाम गंदगी को हटाकर परिसर को साफ सुथरा किया गया।
यूथ अचीवर कृष्णा पटेल ने कहा कि अगर हम अपने जिले को स्वच्छ और सुंदर बनाना चाहते हैं, तो हम सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करना होगा। वह दिन दूर नहीं होगा जब इंदौर की तर्ज पर दमोह भी स्वच्छ और सुंदर बनेगा। लेकिन इस सबके लिए घरों से निकल कर स्वच्छता के लिए कदम बढ़ाना होगा, उम्मीद टीम के मनोज गुप्ता ने कहा कि टीम के द्वारा लगातार स्वच्छता और पर्यावरण पर पहल चलाई जा रही है।
हम अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर देखना चाहते हैं। शहर वासियों से भी हम स्वच्छता बनाए रखने की अपील करते हैं। उम्मीद टीम के द्वारा यह अभियान सुबह 8:00 बजे से 9:30 बजे तक चलाया गया। जिसमें स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर हरीश पटेल, यूथ अचीवर कृष्णा पटेल, मनोज गुप्ता, महेंद्र सिंह लोधी, राकेश राठौड़, जितेन्द्र अहरवाल और नीरज जैन शामिल रहे