मऊ
टीकाकरण में लापरवाही पर कार्रवाई के आदेश

मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय पर स्वास्थ्य, श्रम, महिला कल्याण, समाज कल्याण और बेसिक शिक्षा विभागों में संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने टीकाकरण में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि टीकाकरण में व्यवधान वाले क्षेत्रों में एसडीएम और बीडीओ को भेजकर शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की लापरवाही पर भी कार्रवाई के आदेश दिए गए।
जिलाधिकारी ने परिषदीय विद्यालयों में छात्र उपस्थिति बढ़ाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया और कहा कि जिन विद्यालयों में उपस्थिति कम है, उनका नियमित रूप से निरीक्षण कर वास्तविक उपस्थिति बढ़ाने की कोशिश की जाए। इसके अलावा, महिला कल्याण विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने आगामी महिला सशक्तिकरण संबंधित कार्यक्रमों में अन्य विभागों से सहयोग लेने के निर्देश दिए। उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की सफलता के लिए अधिकारियों को मिलकर काम करने के लिए भी प्रेरित किया।
श्रम विभाग में जिलाधिकारी ने दुर्घटना और निर्माण श्रमिकों के लिए लंबित आवेदनों के निस्तारण के निर्देश दिए और सामूहिक विवाह के लिए अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया। महिला सशक्तिकरण के तहत विभिन्न कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है, जैसे बालिका दिवस, विद्यार्थियों को सम्मानित करना और महिला पुलिसकर्मियों का सम्मान करना।
साथ ही, आईसीडीएस के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने परियोजना कार्यालय और नए आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज की और आगामी योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करने का संकल्प लिया।