वायरल
टायर फैक्ट्री में लगी भीषण आग

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर थाना क्षेत्र स्थित एक टायर निर्माण कंपनी में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि उसकी लपटें दूर-दूर तक आसमान में उठती नजर आईं। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दमकल कर्मियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि आग से फैक्ट्री को भारी नुकसान हुआ है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और आग पर पूरी तरह नियंत्रण के बाद जांच शुरू कर दी गई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था, जिससे क्षेत्र में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। अग्निशमन अधिकारियों का कहना है कि यदि आग पर समय रहते नियंत्रण नहीं पाया गया होता, तो यह और अधिक भयावह रूप ले सकती थी।
फिलहाल दमकल विभाग द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है और फैक्ट्री प्रबंधन से संपर्क कर आग की वजह जानने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने फैक्ट्री परिसर को अस्थायी रूप से सील कर दिया है और सभी सुरक्षा मानकों की जांच के आदेश दिए गए हैं।