शिक्षा
टाइम्स वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में BHU को पांचवा स्थान

रिसर्च क्वालिटी में दिल्ली यूनिवर्सिटी और जेएनयू को पीछे छोड़ा, कुलपति ने शिक्षकों को दी बधाई
वाराणसी। टाइम्स हायर एजुकेशन की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) को देश की पांचवीं श्रेष्ठ यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला है। वैश्विक स्तर पर बीएचयू की रैंकिंग 501-600 श्रेणी में रही। इस उपलब्धि के साथ बीएचयू ने दिल्ली यूनिवर्सिटी और जेएनयू को पीछे छोड़ दिया है। रैंकिंग के बाद विश्वविद्यालय में खुशी का माहौल बना और कुलपति ने सभी शिक्षकों को बधाई दी।
साल 2025 में बीएचयू राष्ट्रीय स्तर पर 11वें स्थान पर था, लेकिन 2026 की रैंकिंग में यह 5वें स्थान पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बीएचयू ने पिछले वर्ष की 600-800 श्रेणी से उन्नति कर इस बार 501-600 श्रेणी में जगह बनाई।
बीएचयू ने शिक्षण में 48.7 से 49.9, अनुसंधान वातावरण में 17.9 से 18.0 और शोध गुणवत्ता में 65.9 से 67.8 अंक सुधार किए हैं। यह विश्वविद्यालय के नवाचार, प्रभावशाली अनुसंधान और वैश्विक सहभागिता के प्रति समर्पण को दर्शाता है।