वाराणसी
ज्वैलर्स ने ठगे पांच लाख के जेवर, दो गिरफ्तार
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के सामने घाट के सत्यम नगर कॉलोनी की रहने वाली पूनम चौबे ने ज्वैलर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पूनम ने बताया कि उसके 13 वर्षीय बेटे को बहकाकर, मदरवा मारुति नगर कॉलोनी स्थित काव्या ऑर्नामेंट के संचालक ने उसके 5 लाख रुपये मूल्य के जेवर ले लिए।
पूनम चौबे ने बताया कि 10 अक्टूबर, करवा चौथ के दिन जेवर खोजने पर उन्हें नहीं मिला। बेटे से जेवर के बारे में पूछताछ करने पर पता चला कि उसके दोस्तों ने बहला-फुसला कर घर के सारे जेवर मंगवाए थे। इसके बाद संचालक ने जेवर अपने पास रख लिया।
महिला की शिकायत पर लंका थाना में काव्या ऑर्नामेंट के संचालक रविशंकर और उसके कर्मचारी अनमोल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वहीं, इस मामले में शामिल एक किशोर को बाल सुधार गृह भेजा गया है।
