वाराणसी
ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश नाकाम, ज्वेलर ने बदमाशों को खदेड़ा
लोहे की रॉड से हमला, फिर भी नहीं मानी हार
वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश नाकाम हो गई। शुक्रवार दोपहर दो हथियारबंद बदमाश हेलमेट पहनकर दुकान में घुसे और दुकानदार हर्ष सोनी पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। लेकिन हर्ष ने हिम्मत दिखाते हुए अकेले ही दोनों लुटेरों से भिड़कर उन्हें दुकान से बाहर खदेड़ दिया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिससे अब पुलिस बदमाशों की पहचान में जुटी है।
हमले के बावजूद नहीं मानी हार, लुटेरों को बाहर खदेड़ा
हर्ष सोनी ने दो साल पहले औसानगंज में अपनी ज्वेलरी की दुकान खोली थी। उनका परिवार पहले से ही बड़ी बाजार में दो और दुकानें चलाता है। घटना के दिन करीब 1 बजे, दो बदमाश दुकान में घुसे और एक ने बहाने से हर्ष का ध्यान भटकाने की कोशिश की। जैसे ही हर्ष कुछ देखने के लिए झुके, बदमाश ने लोहे की रॉड से उनकी गर्दन पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से हर्ष कुर्सी से गिर गए, तभी दूसरा बदमाश बोला, “फटाफट सब सामान लूटो!”
लेकिन हर्ष ने हिम्मत नहीं हारी। दर्द और चोट के बावजूद, उन्होंने उठकर दोनों बदमाशों का सामना किया। इस दौरान एक बदमाश लगातार उनकी पीठ पर रॉड से वार करता रहा, लेकिन हर्ष ने साहस दिखाते हुए दोनों को धक्का देकर दुकान से बाहर निकाल दिया और जोर-जोर से शोर मचाने लगे। इससे घबराकर दोनों बदमाश स्कूटी से फरार हो गए।
लूट की साजिश के लिए की थी एक घंटे तक रेकी
पुलिस जांच में सामने आया कि बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले इलाके की रेकी की थी। वे स्कूटी से दोपहर 12 बजे दुकान के पास पहुंचे और एक बच्चे से नमाज का समय पूछा। इसके बाद उन्होंने एक अन्य दुकानदार से भी नमाज की टाइमिंग के बारे में जानकारी ली। फिर दुकान से करीब 50 मीटर दूर मोड़ पर अपनी स्कूटी खड़ी कर दी और आसपास के माहौल का जायजा लेते रहे।
जैसे ही इलाके में नमाज के कारण सन्नाटा हुआ, बदमाशों ने दुकान में घुसकर हमला कर दिया। हालांकि, हर्ष सोनी की बहादुरी के चलते वे लूट को अंजाम देने में नाकाम रहे।
दुकान के मालिक हर्ष सोनी के मुताबिक, उनकी दुकान में लाखों के जेवरात मौजूद थे, जिनमें मंगलसूत्र, मांग टीका, कान के झुमके और हार शामिल थे। कुछ गहने ग्राहकों के ऑर्डर पर भी तैयार किए गए थे। अगर लूट सफल हो जाती, तो काफी नुकसान हो सकता था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान में पड़ी लोहे की रॉड को जब्त कर लिया। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। एसओ जैतपुरा बृजेश मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।