वाराणसी
ज्वेलरी शॉप में चोरी का प्रयास नाकाम, चोरों की चालाकी पड़ी भारी

चोलापुर (वाराणसी)। टिसौरा गांव स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में बीती रात चोरों ने सेंधमारी का प्रयास किया। पिछले चार वर्षों में यह चौथी बार है जब चोरों ने इस दुकान को निशाना बनाया। हालांकि, इस बार चोरों की चालाकी काम नहीं आई और वे खाली हाथ लौटने को मजबूर हो गए।
जानकारी के अनुसार, चोरों ने मुख्य दुकान की बजाय पीछे के कमरे में सेंध लगाई। इससे वे कीमती जेवरात तक नहीं पहुंच सके। सुबह दुकान खोलने पहुंचे दुकानदार ने देखा कि दीवार में सेंध लगी थी, ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था।
पिछले तीन वर्षों में दुकान से चोरियां होने के बावजूद इस बार कोई नुकसान नहीं हुआ। आश्चर्य की बात यह रही कि घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई। बताया जा रहा है कि पिछली घटनाओं में पुलिस की कार्रवाई से निराश होकर दुकानदार ने इस बार शिकायत करना उचित नहीं समझा।
घटना के बाद गांव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। ग्रामीणों और व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। दुकानदार कृष्णा ने कहा, “इस बार तो बच गए, लेकिन भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाना जरूरी है।”