अपराध
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह ने खनन माफियाओं पर चलाया चाबुक, दर्जनों हुए अंडरग्राउंड
चंदौली जिले की एसडीएम हर्षिका सिंह ने खनन अधिकारी के साथ बुधवार और गुरुवार को सैयदराजा थाना क्षेत्र के काटा मीरदासपुर और सवैया महलवार गांव में अवैध खनन कर रहे माफियाओं के बीच पहुंच कर हड़कंप मचा दिया। उनकी टीम ने मौके से दो जेसीबी, एक दर्जन ट्रैक्टर ट्रॉली और दो रेपर बरामद किया है। इन सभी गाड़ियों को सीज कर दिया गया है।

एसडीएम के इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। अचानक हुए इस कार्रवाई से कई खनन माफिया मौके से भागने में सफल रहे। इसके अलावा कई ऐसे खनन माफिया है जो कुछ समय के लिए अंडरग्राउंड हो गए हैं।
वहीं इस एक्शन के बाद एसडीएम हर्षिका सिंह ने कहा कि, “अवैध खनन करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। जो भी अवैध रूप से खनन करेगा उसके खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। किसी भी दशा में तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी खनन का काम नहीं होने दिया जाएगा।”

खनन माफियाओं के खिलाफ हुई कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार अजीत कुमार सिंह, खनन अधिकारी गुलशन कुमार और दर्जनों की संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
