Connect with us

वाराणसी

ज्ञानवापी: सील वजूखाने की 20 जनवरी को होगी सफाई, सुप्रीम कोर्ट का आदेश

Published

on

वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर स्थित सील वजूखाने की सफाई पर गुरुवार को फैसला आ गया। वजूखाने की सफाई 20 जनवरी को होगी।
इस मामले में जिला प्रशासन ने गुरुवार को हिंदू और मुस्लिम पक्ष के लोगों की बैठक बुलाई थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, वाराणसी के ज्ञानवापी स्थित सील वजूखाने की सफाई 20 जनवरी (शनिवार) को होगी। इसके लिए सुबह 9 बजे से 11 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। यह निर्णय गुरुवार को जिलाधिकारी एस। राजलिंगम की अध्यक्षता में हिंदू पक्ष, अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी और पुलिस अफसरों की बैठक में लिया गया।

जिलाधिकारी एस० राजलिंगम ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वजुखाने की शनिवार को सफाई होगी। यह सफाई एक दिन में हो जाएगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa