वाराणसी
ज्ञानवापी मामले में एक और मुकदमा, सुनवाई जारी
वाराणसी। ज्ञानवापी मुद्दे पर लगातार कोर्ट की सुनवाई चल रही है । बता दें कि ज्ञानवापी परिसर को लेकर सोमवार को सिविल जज (सीनियर डिविजन) की कोर्ट में एक और मुकदमा दाखिल हुआ। यह मुकदमा भगवान अविमुक्तेश्वर विराजमान के नाम से फाइल हुआ है। दोपहर 2 बजे सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में मुकदमे की सुनवाई है। ज्ञानवापी परिसर को लेकर राखी सिंह सिंह बनाम उत्तर प्रदेश राज्य मुकदमे की सुनवाई वाराणसी जिला जज की कोर्ट में चल रही है। इस मुकदमे की मुख्य वादी राखी सिंह की ओर से रखा पक्ष रखा जा रहा है। राखी सिंह की ओर से न्यायालय में अधिवक्ता शिवम गौर, अधिवक्ता मान बहादुर सिंह और अधिवक्ता अनुपम त्रिवेदी पक्ष रख रहे हैं। बताया गया कि सुनवाई के दौरान 22 लोग अदालत में मौजूद हैं।
Continue Reading