वायरल
ज्ञानवापी मामले पर मौलाना तौकीर रजा ने दी धमकी
बरेली। ज्ञानवापी मामले पर बोलते हुए मौलाना तौकीर रजा ने धमकी दी। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी को हथियाने की कोशिश हो रही है। हमें आजादी का कोई हक नहीं है, हमें गिरफ्तार हो जाना चाहिए। बाबरी पर हमारी बुजदिली समझा गया। बाबरी मस्जिद में जो हुआ उसमें हमने सब्र किया। तौकीर रजा ने कहा कि लेकिन अब हम आगे ऐसा नहीं होने देंगे। बाबरी मस्जिद में हमारे सब्र को बुजदिली समझा गया।

उन्होंने आगे कहा कि, हूकूमत की कोशिश है कि देश में गृहयुद्ध हो लेकिन मेरी कोशिश है कि देश में गृह युद्ध न हो। तौकीर रजा ने कहा कि हमारी मस्जिदें तोड़ दी गई। हमारे मदरसे तोड़ दिए गए, हमने कोई रिएक्शन नहीं दिया। जिस दिन रिएक्शन देंगे उस दिन फसाद होने का अंदेशा है।
Continue Reading
