वाराणसी
ज्ञानवापी तहखाने के ASI सर्वे और मरम्मत की याचिका पर सुनवाई टली

वाराणसी। ज्ञानवापी मामले में जिला जज की अदालत में श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन पूजन को लेकर सुनवाई अब 20 जुलाई को होगी।सर्वेक्षण की मांग राखी सिंह की तरफ से की गई है। वाराणसी के न्यायालय में शनिवार को श्रृंगार गौरी ज्ञानवापी मामले के मूल वाद से जुड़े मामलों की अलग-अलग कोर्ट में सुनवाई टल गयी।
जिला जज संजीव पांडे पांच वादिनी महिलाओं के केस में समेकित किए गए सात मुकदमे समेत 8 याचिकाओं पर सुनवाई अब 20 जुलाई को करेंगे। वादी पक्ष के वकील की तरफ से न्यायालय से दक्षिणी तहखाने में चल रही पूजा पाठ के स्थान के जर्जर छत की मरम्मत के साथ ही अन्य स्थानों के मरम्मत की अनुमति मांगी गई है।
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी की तरफ से भी इस याचिका में कहा गया है कि पुजारी की सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द निर्णय किया जाए। क्योंकि, तहखाने के ऊपरी हिस्से और बीम की मरम्मत कराई जाए, ताकि कोई अनहोनी न हो।
इस दौरान मुस्लिम पक्ष के प्रवेश को छत पर रोकने की भी मांग की गई है। परिसर के हिस्से में आने वाले और तहखानों के सर्वे की भी मांग की गई है। जिस पर भी आज सुनवाई होगी। इस मामले में कोर्ट ने काशी विश्वनाथ न्यास से जवाब मांगा था जो आज संभवत न्यास की तरफ से प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं पूरे मामले में ज्ञानवापी की देखरेख करने वाली अंजुमन इंतेजामिया की तरफ से लगातार विरोध किया जा रहा है।