पूर्वांचल
ज्ञानपुर रोड- हंडियाखास स्टेशनों के बीच आज होगा स्पीड ट्रायल
गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के बनारस-प्रयागराज रेल खंड पर स्थित ज्ञानपुर रोड-हंडियाखास स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर पूर्वी परिमंडल लखनऊ आज गुरुवार को इस नव दोहरीकृत एवं विद्युतीकृत रेल खण्ड का निरीक्षण करेंगे तथा स्पीड ट्रायल किया जायेगा ।
रेल प्रशासन की आमजन से अनुरोध है कि निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान इस दोहरीकृत एवं विद्युतीकृत लाइन पर न तो स्वयं जाये, न किसी को जाने दें और न ही किसी मवेषी को जाने दे।
Continue Reading