Connect with us

पूर्वांचल

जौनपुर पुलिस ने गो-तस्कर को चखाया पीतल का स्वाद

Published

on

जौनपुर जिले की पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस की एक संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान एक गैंगस्टर (गो तस्कर) को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा। रविवार की रात निजामपुर चौराहे के पास पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान एक अपराधी के पैर में गोली लगी। उसके साथी ने मौके का फायदा उठाकर अंधेरे में भागने की कोशिश की और सफल हो गया। इस मुठभेड़ को शाहगंज खुटहन और सरपतहां थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया। घटनास्थल से पुलिस ने एक देसी तमंचा, कारतूस, एक खोखा और बाइक बरामद की है। घायल अपराधी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में पुलिस की निगरानी में भेजा गया। दोनों अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

डिप्टी एसपी, अजीत सिंह चौहान ने बताया कि रविवार की रात खुटहन पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी, तभी एक बाइक सवार बदमाश पुलिस टीम को देखकर शाहगंज की तरफ भागने लगा। पिछा करते समय थानाध्यक्ष खुटहन द्वारा दो संदिग्ध व्यक्तियों के बाइक से शाहगंज की तरफ भागने की जानकारी शाहगंज व सरपतहां पुलिस को दी गई।

सूचना मिलने के बाद शाहगंज व सरपतहां पुलिस निजामपुर की तरफ जाकर चेकिंग करने लगी। कुछ समय बाद बाइक सवार बदमाश आते दिखाई दिए, जो पुलिस को देखकर निजामपुर से शाहगंज की तरफ भागने लगे। तभी पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घेराबंदी किया। खुद को पुलिस से घिरता देख बदमाश डर गए और अनियंत्रित होकर बाइक से गिर गए। इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा आत्मसमर्पण करने की बात कही गई, लेकिन बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई।

Advertisement

इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली एक बदमाश के पैर में लगी। जिससे बदमाश घायल हो गया। साथी बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब रहा। घायल बदमाश से पूछताछ के दौरान पता चला कि आजमगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र के हसनाडीह (सोफीगढ) निवासी आसिफ कुरैशी पुत्र शौकत थाना जीयनपुर आजमगढ़ से गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page