अपराध
जोरो से चल रहा है बनारस में आईपीएल सट्टा
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| बनारस में है आईपीएल सट्टा जोरो से चल रहा है| सूत्रों की माने तो सिगरा औरंगाबाद चौक पिशाच मोचन दुर्गाकुंड दालमंडी चेतगंज लल्लापुरा सूरजकुंड सबसे बड़ा हब है| जितने भी लोग आईपीएल सट्टा खिला रहे हैं| वह मूल रूप से बनारस के रहने वाले नहीं है वह लोग बनारस बाहर चंदौली मिर्जापुर गाजीपुर के मूल निवासी हैं सट्टे का पैसा जीतने या हारने पर नहीं मिलता है तो लोग वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को परेशान करते हैं और जब पुलिस उनके घर पर दस्तक देती है तो पता चलता है वह यहां पर किराए पर थे है पुलिस ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर कार्यवाही करे|
Continue Reading