वाराणसी
जॉब फेस्ट में पहले दिन मिली 648 प्रतिभागियों को नौकरी
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में लगने वाले दो दिवसीय जॉब फेस्ट में पहले दिन 648 लोगों को विभिन्न कंपनियों में नौकरी मिली। इस जॉब फेस्ट में कुल 52 कंपनियों ने प्रतिभाग किया पूरे दिन कैंपस प्रतिभागियों की चहल-पहल से गुलजार रहा और कुल मिलाकर जॉब फेस्ट के प्रथम दिन 3250 प्रतिभागियों ने इंटरव्यू फेस किया जिसमें से 648 लोगों का चयन किया गया। विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ नवरत्न सिंह ने बताया कि जिन प्रतिभागियों को आज मौका नहीं मिल पाया है उन प्रतिभागियों का 21 मई को यानी कल इंटरव्यू लिया जाएगा उसके बाद शाम के समय चयनित अभ्यर्थियों को सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य द्वारा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गांधी अध्ययन पीठ सभागार में नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
Continue Reading
