Connect with us

गाजीपुर

जेई और सहायक लाइनमैन रिश्वत लेते गिरफ्तार

Published

on


नन्दगंज (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के नन्दगंज  बिजली विभाग के जे ई इंद्रजीत कुमार व सहायक लाइनमैन (निविदा कर्मी) प्रमोद यादव को रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़कर  गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्रवाई पूर्ण कर दोनों को जेल भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार रामपुर मांझा थाना के पचदेवरा गांव निवासी धर्मेन्र्द यादव ने 29 दिसम्बर  को वाराणसी एंटी करप्शन ऑफिस में जाकर प्रार्थना पत्र दिया कि मेरे दादा महादेव यादव नलकूप लगाने हेतु बोरिंग कराकर  विद्युत कनेक्शन लेने के लिए विगत 17 दिसम्बर 25 को ऑनलाइन आवेदन किया है।उसपर रिपोर्ट लगाने के लिए नंदगंज विद्युत उपकेन्द्र के जेई इंद्रजीत कुमार सुविधा शुल्क के नाम पर 8000 रुपये घूस मांग रहें हैं और 5600 रुपया आनलाइन रुपया जमा कर रसीद कटवाने की बात कह रहें हैं। अपने गरीबी और मजबूरी की बात बताने पर जेई साहब कह रहे हैं कि जब तक 8000 रुपया नहीं दोगे, तब तक उस पर रिपोर्ट नहीं लगाऊंगा।

शिकायत कर्ता के प्रार्थनापत्र पर मंगलवार को एंटी करप्शन की टीम निरीक्षक मुकेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम नन्दगंज पहुँची। तब जेई इंद्रजीत ने शिकायतकर्ता को कुसम्हीकलां स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय पर बुलाया। मंगलवार को दोपहर करीब 1.30 बजे जेई द्वारा शिकायतकर्ता से 8000 रुपये देने की मांग की।शिकायतकर्ता धर्मेन्द्र यादव ने जब 8000 रुपए देने की बात कही तो जेई ने अपने बगल में खड़े सहायक लाइनमैन (निविदा कर्मी) प्रमोद यादव को पैसा देने के लिए कहा।

जैसे ही प्रमोद यादव ने 8000 रुपया हाथ में लिया । उसी समय एंटी करप्शन टीम द्वारा जे ई इंद्रजीत कुमार और सहायक निविदा कर्मी प्रमोद यादव को 8000 रुपये के नोटों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों लोगो को एंटी करप्शन टीम नन्दगंज थाने लाकर अभियोग पंजीकृत कराया। विधिक कार्रवाई पूर्ण करके दोनों को जेल भेज दिया गया। इस घटना से पूरे बिजली महकमे में खलबली मची हुई है। इस समय नंदगंज विद्युत उपकेन्द्र पर विद्युत बिल छूट के नाम पर विभाग की धमाचौकड़ी मची हुई है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page