अपराध
जूस व्यवसाई को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली
रिपोर्ट : विक्की मध्यानी
मौके पर कारतूस और एक खोखा बरामद
वाराणसी। शिवपुर थाना अंतर्गत शास्त्री ग्राम कॉलोनी (इंद्रपुरी खोरी कादीपुर) में सोमवार अलसुबह हमलावरों ने 76 वर्षीय फ्रूट जूस विक्रेता बालचंद चौधरी को मारी गोली। गोली जबड़े में लगी और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। घायल को दिनदयाल अस्पताल भेजा गया,वहां डॉक्टरों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया बाल चंद पुत्र चमरू चंद गाजीपुर के मूल निवासी हैं।और मुंबई में रहकर फ्रूट जूस का व्यवसाय करते हैं।आज भतीजे महेश की शादी अष्टभुजी मंदिर के प्रांगण में होनी थी।भतीजे ने बताया कि सुबह सभी को शादी में सम्मिलित होने के लिए भेज दिए।और वह घर पर अकेले थे।हमलावरों ने घर में घुसकर उन्हें गोली मार दी,वारदात स्थल पर कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ है। घटना की जानकारी पर एसीपी कैंट,शिवपुर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची और घटना की हर एंगल से जांच पड़ताल कर रही है।